
सागर के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगपुर गंजन में हाई स्कूल के पास एक दिव्यांग का शव मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। दिव्यांग के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को ग्राम सिंगपुर गंजन हाईस्कूल के पास झाड़ियों में दिव्यांग का शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मृतक का जूता शव से करीब 200 मीटर दूर सड़क पर पड़ा मिला। इसके साथ ही आसपास शराब के क्वार्टर और पानी के पाउच पड़े मिले।
मृतक की पहचान हल्के पिता मुरली आदिवासी (28) निवासी सरसेला थाना तारादेही (दमोह) के रूप में हुई है। सूचना पर परिजन भी देवरी पहुंचे, जिनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
घर नहीं आया तो फोन लगाया, बंद था फोन
परिजन लेखराम ने बताया कि उसका भाई हल्के शुक्रवार शाम करीब 6 बजे घर से निकला था। इसके बाद जब वह घर नहीं लौटा तो फोन लगाया, फोन बंद था। सुबह पता चला कि भाई बेहोश पड़ा है। कुछ देर बाद पता चला की उसकी मौत हो गई। लेखराम ने मामले में दो लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं, जिनके साथ हल्के आया था। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है।
पीएम रिपोर्ट में पता चलेगा मौत का कारण
वहीं एएसआई बलवंत सिंह ने बताया कि ग्राम सिंगपुर में दिव्यांग का शव मिला है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा, जांच जारी है।