
दमोह के कोतवाली क्षेत्र के चैनपुरा मोहल्ले में पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 14 हथियार जब्त किए गए। शुक्रवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने इस अवैध कारोबार का खुलासा किया।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दी दबिश
सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कई दिनों से चैनपुरा क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की सूचना मिल रही थी, लेकिन स्थान का पता नहीं चल पा रहा था। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया। कुछ ही दिनों में फैक्ट्री का सही स्थान पता चल गया।
हथियार बनाने की मशीनरी भी जब्त
पुलिस ने कोतवाली टीआई आनंद राज के नेतृत्व में दबिश दी। फैक्ट्री से 10 देसी कट्टे, दो रिवॉल्वर, दो पिस्टल, और हथियार बनाने के संसाधन व मशीनरी जब्त की गई। मौके से तीन आरोपी पकड़े गए। इनमें चैनपुरा निवासी भरत पिता कैलाश बंसल, जबलपुर नाका निवासी परमसुख पिता रामदीन रैकवार, और हिंडोरिया के आंवरी गांव निवासी भूरा और रजनीकांत पिता रमेश विश्वकर्मा शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से शाम को जेल भेज दिया गया।