
सागर के करीला इलाके में महिला के सुसाइड करने मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति आए दिन पत्नी से मारपीट कर प्रताड़ित करता था। जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की थी। मामले में पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, कविता पति कमलेश अहिरवार (32) निवासी ग्राम गढौली खुर्द ने 26 अगस्त को घर में चूहा मार दवा खा ली। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
पुलिस ने महिला के पिता बलराम अरिहवार, मां शीला अहिरवार, बहन लक्ष्मी अहिरवार, नेहा अहिरवार के बयान लिए। उन्होंने बताया कि महिला का पति आए दिन उसे प्रताड़ित करना था। 26 अगस्त 2024 की रात करीब 9:15 बजे कमलेश अहिरवार शराब के नशे में घर आया, उसने महिला के साथ मारपीट की। मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर उसने चूहा मार पाउडर (जहर) खा लिया। इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
मामले में पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान पर उसके पति कमलेश अहिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। आरोपी पति घटना के बाद से फरार हो गया। इसी बीच पुलिस को आरोपी पति कमलेश की लोकेशन मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा, थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया।