
उमरिया जिले में मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के तहत शिविर लग रहे हैं। शनिवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जिले के करकेली, मानपुर, पाली, कौडिया 63, देवरीमजरा, पठारीखुर्द, असोढ़, बेल्दी, अमिलिहा में शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में नोडल अधिकारियों ने आम जनों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों ने योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किये गए। जिसका निराकरण शिविर स्थल पर ही किया गया।
ग्राम कौड़िया 63 ब्लॉक करकेली में संचालित मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी एबी चौधरी ने किया। शिविर में 4 आयुष्मान 70 प्लस, 2 पीवीटीजी और 2 अन्य आयुष्मान कार्ड बनाए गए।