
बीजेपी संगठन में जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की कवायद के बीच शनिवार को सागर जिले से विधायक और प्रदेश के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बीजेपी दफ्तर पहुंचे। यहां प्रदेश संगठन के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद राजपूत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान संगठन को लेकर भी बात हुई है और सागर जिले को लेकर भी बातें हुई हैं। जो भी होगा, सब अच्छा होगा। संगठन हमेशा अच्छे काम और अच्छे फैसले करता है।
बीजेपी दफ्तर में आधे घंटे से ज्यादा समय तक मौजूद रहकर वीडी शर्मा से मुलाकात करने के बाद मंत्री राजपूत ने कहा कि, प्रदेश अध्यक्ष से मिलने आया था। यह एक रूटीन प्रक्रिया है। उनसे मुलाकात के दौरान कुछ बातें संगठन को लेकर हुई हैं और कुछ बातें हमारे सागर ज़िले को लेकर भी हुई हैं। पार्टी जो भी निर्णय लेगी, अच्छा लेगी। सागर में नेताओं के बीच आपसी विवाद को लेकर मंत्री राजपूत ने कहा कि पार्टी सब देख रही है। पार्टी नेतृत्व बहुत सोच समझकर निर्णय करता है। संगठन अच्छा निर्णय करेगा।
सागर जिला अध्यक्ष को लेकर चल रही खींचतान
सागर में जिला अध्यक्ष के पद को लेकर भी खासी खींचतान है। बताया जाता है कि वर्तमान जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के नाम पर कुछ नेता फिर से सहमत हैं तो कुछ सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के लिए जोर लगा रहे हैं। गौरव सिरोठिया की मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से अच्छी बनती है, ऐसे में मंत्री ने उनके नाम का फिर से जोर लगाया है, वहीं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की तरफ से सागर के पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह का नाम आगे बढ़ाया गया है। इसके अलावा पूर्व विधायक हरवंश राठौर भी जिलाध्यक्ष बनने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। आज-कल में बीजेपी की जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने की कवायद पार्टी में चल रही है, इसलिए आज हुई गोविंद राजपूत की प्रदेश अध्यक्ष शर्मा से मुलाकात को इसी से जोड़ा जा रहा है।
दो दिन पहले गोपाल भार्गव भी मिले थे वीडी शर्मा
इसके पहले सागर के रहली से विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी दो दिन पहले बीजेपी प्रदेश दफ्तर पहुंचे थे और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से बंद कमरे में मुलाकात की थी। भार्गव की मुलाकात को भी संगठन चुनाव के मद्देनजर जिला अध्यक्ष के नाम से जोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि सागर में बीजेपी नेताओं की बीच चल रही खींचतान पिछले कुछ महीनों से प्रदेश संगठन से लेकर दिल्ली तक चर्चा में है।