
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के मुंडी टौरी के पास रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में युवक का शव मिला। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मुंडी टौरी क्षेत्र में सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया। फिर शव का पोस्टमार्टम कराया।
जानकारी के अनुसार, मुंडी टौरी के पास सागर-बीना रेलवे ट्रैक पर 19 वर्षीय युवक का शव दो टुकड़ों में पड़ा था। मृतक की पहचान कपिल यादव (19) रूप में हुई है। मामले में परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ही एक रिटायर्ड शिक्षक द्वारा गांव के युवाओं को ब्याज पर पैसे देकर वसूली की जा रही है। उसने कपिल को 500 रुपए ब्याज पर दिए थे। बदले में उसने 1500 रुपए लौटा दिए थे। इसके बाद भी वह लोग उससे पैसों की मांग कर रहे थे। इसी बात को लेकर उन्होंने कपिल के साथ मारपीट की थी। मारपीट के दौरान कपिल भागा। तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन ने मामले में तीन लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रहे हैं। परिवार के लोगों ने आरोप लगाए हैं। जिनके आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। यदि संदिग्धों की घटनाक्रम में कोई भूमिका सामने आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।