
मौसम में आए बदलाव के बाद कलेक्टर के निर्देश पर 3 दिन धान खरीदी बंद रही। ऐसे में जिन किसानों के स्लॉट बुक हो चुके थे वह भी उपार्जन केंद्र नहीं पहुंचे। कलेक्टर ने किसानों को आश्वासन दिया था कि उनके स्लॉट की अवधि बढा दी जाएगी। लेकिन अब किसानों को परेशानी हो रही है और वह स्लॉट की अवधि बढ़ाने के लिए कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहे हैं।
स्लॉट बुकिंग के लिए परेशान हो रहे किसान
बरेला, पड़वार, ग्राम पौड़ी और पाटन समेत अन्य गांव से आए किसानों में शामिल श्रीकांत और शिवराम साहू ने बताया की बारिश के कारण तीन दिनों तक धान की खरीदी बंद होने की वजह से स्लॉट की अवधि बढ़ाने का आश्वासन जिला प्रशासन ने दिया था। लेकिन अब कलेक्ट्रेट के खाद्य विभाग में स्लॉट की तिथि बढ़वाने के लिए पहुंच रहे हैं तो वहां भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कभी सर्वर डाउन तो कभी तकनीकी खामी होने के कारण उनका काम अटक जाता है।
शिवराम साहू ने बताया कि उनकी धान की तुलाई हो चुकी है। लेकिन उसको पोर्टल पर अपडेट नहीं किया गया। सॉफ्टवेयर में आ रही प्रॉब्लम के कारण अभी तक उनकी धान पोर्टल पर नहीं चढ़ सकी। जिसके कारण उन्हें बार-बार यहां आना पड़ रहा है। किसानों ने स्लॉट की अवधि बढ़ाने और धान तुलाई को पोर्टल पर अपडेट करने की मांग की है
किसानों की समस्याओं का हो रहा निराकरण
सहायक आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे ने बताया कि किसानों की सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है और जो तकनीकी खामियां हैं उनको दूर करते हुए किसानों के कार्य को प्राथमिकता से किया जा रहा है।