
रीवा की सिविल लाइन पुलिस ने सेल्समैन से ओवर ब्रिज पर 3 लाख 15 हजार रुपए की लूट के मामले में पांच आरोपियों की रिमांड पूरी होने पर शनिवार को जेल भेज दिया। एक सप्ताह की पहले उन्हें रिमांड पर रखा गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने रॉयल लाइफ जीने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस के मुताबिक रीवा में 5 आरोपियों ने मिलकर महज 60-60 हजार रुपयों के लिए लूट की थी। सेल्स मैन कितने रुपए लेकर जा रहा है, इसकी जानकारी आरोपियों को पहले से थी। लूट की वारदात के बाद किसके हिस्से में कितने रुपए आएंगे, इसका फैसला भी लूट से पहले ही कर लिया गया था। थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि आज लूट के पांच आरोपियों को जेल भेजा गया है।
पांचों ने 60-60 हजार बांट लिए थे
आरोपियों ने पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उन्होंने लूट के पैसे आपस में 60-60 हजार रुपए करके बांट लिए थे। जबकि एक और व्यक्ति को 10 हजार रुपए मुंह बंद रखने के लिए दिए थे। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 2024 के आखिरी दिन आरोपियों को पकड़ा था। लूट करने वालों में कंपनी का भी एक कर्मचारी शामिल निकला।
कैश कलेक्ट कर लौटते समय सेल्समैन को लूटा था
फरियादी जय प्रकाश गुप्ता (डिस्ट्रीब्यूटर एयरटेल पेमेंट बैंक) ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सेल्स मैन अमन मिश्रा कैश कलेक्ट करके खैरी चोरहटा होकर ढेकहा की तरफ आ रहा था। तभी रेलवे ओवर ब्रिज के पास 3 लोग बाइक से आए और चाकू की नोंक पर रूपयों से भरा बैग लूटकर भाग गए। बैग में तीन लाख पन्द्रह हजार रूपए थे।
आरोपियों में अमन दाहिया पिता शिवराज (19) निवासी चोरहटा, जुनैल मंसूरी पिता मोहम्मद अकरम (18) निवासी ढेकहा, मोहम्मद अलताफ मंसूरी उर्फ फैजल पिता सलामत मंसूरी (19) निवासी मैदानी, अनिल पटेल पिता मिथलेश पटेल (19) निवासी मैदानी और मिथलेश मिश्रा पिता जय प्रकाश मिश्रा (19) निवासी करमाई सेमरिया शामिल हैं।
जिनके कब्जे से 1 लाख 90 हजार रूपए और घटना में इस्तेमाल की गई चोरी की पल्सर 220 सीसी बाइक और एक चाकू भी बरामद हुआ। बाकी के पैसे उन्होंने खर्च कर दिए।