
जबलपुर में बीती रात एसबीआई चौक विजयनगर में हुए कार हादसे के बाद नगर निगम का अमला सक्रिय हुए। निगम की रिमूवल टीम द्वारा अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत एकता चौक से लेकर दीनदयाल चौक तक कार्रवाई करते हुए लगभग 50 ठेले और टपरों को जब्त किया गया।
अस्थाई अतिक्रमण यातायात में बन रहे थे बाधक
नगर निगम के द्वारा यातायात में बाधक बन रहे अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की गई। निगम अमले ने एकता चौक से अस्थाई अतिक्रमणों को हटाना शुरू किया और दीनदयाल चौक तक यह कार्रवाई की गई। इस दौरान तकरीबन 50 ठेले, टपरे और अन्य सामग्री जब्त की गई।
अतिक्रमण दल में शामिल अखिलेश सिंह ने बताया कि फुटपाथ और सड़क के किनारे जमे ठेले, टपरों के कारण यातायात बाधित हो रहा था। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई है कि दोबारा से उस स्थान पर अतिक्रमण न करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ठेलों और टपरों को जब्त कर लाया गया अतिक्रमण शाखा
अतिक्रमण दल के अधिकारियों ने बताया कि ठेलों, टपरों और अन्य सामग्री को जब्त कर ट्रक में भरकर नगर निगम की अतिक्रमण शाखा ले जाया गया है ताकि दोबारा वहां पर अतिक्रमण न हो सके।