
सागर में शनिवार को एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की घटना के बाद से हंगामा चल रहा है। घटना के दूसरे दिन रविवार को भी तनाव की स्थिति बनी। सुबह से सागर का आधा बाजार बंद है। बड़ा बाजार, इतवारा बाजार, सराफा बाजार समेत कटरा बाजार की दुकानें भी बंद हैं। युवाओं की टोलियां सड़कों पर जमा हो रही हैं। घटनाक्रम के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। जिन्हें पुलिस बल पहुंचकर खदेड़ रहा है।
स्थितियों को देखते हुए बड़ा बाजार इलाके की हर गली में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं।
यह है पूरा मामला…
सागर के बड़ा बाजार क्षेत्र की जड़िया गली में एक मंदिर है, जो सोनी और जड़िया समाज की कुलदेव का मंदिर (कुलदेव की मड़िया) कहा जाता है। दावा है कि ये मंदिर करीब 200 साल पुराना है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहीं पर जैन समाज के लोग अपना धार्मिक स्थल बना रहे हैं। इसको लेकर कुलदेव की मड़िया हटाने की चर्चा चल रही थी।
आरोप है कि इसी बीच शनिवार को जैन समाज के करीब 30 से ज्यादा युवक चेहरों पर कपड़ा बांधकर आए और मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद से हंगामा शुरू हुआ। कोतवाली थाने के सामने करीब 4 घंटे चक्का जाम कर प्रदर्शन चला।
इसके बाद शनिवार देर रात तक अलग-अलग क्षेत्रों में मारपीट और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई। पुलिस ने हल्का बल उपयोग कर असामाजिक तत्वों को खदेड़ा था।
जिला और रिजर्व बल तैनात
घटनाक्रम के बाद से बड़ा बाजार इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। स्थितियों को देखते हुए शहर में जिले के सभी 32 थानों के TI समेत रिजर्व पुलिस बल तैनात किया गया है। एक दर्जन से अधिक वज्र वाहन और पुलिस की अन्य मोबाइल गाड़ियां पेट्रोलिंग कर रही हैं।
एडिशनल एसपी भी शहर की सड़कों पर भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं। मोराजी स्कूल के पास पुलिस बैरिकेड लगाकर सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं। इसके अलावा अन्य गलियों में भी बैरिकेडिंग की गई है। इधर, विवाद को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार रात देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी है। जिसके तहत जुलूस और लोगों का जमावड़ा नहीं किया जा सकेगा।
घटना के बाद शहर का आधा बाजार बंद
घटना के बाद रविवार सुबह से सागर का आधा बाजार बंद है। बाजार में युवाओं की टोलियां नारेबाजी करते हुए घूम रही हैं। सोनी, जड़िया समेत हिंदू संगठन के लोगों की सर्राफा बाजार क्षेत्र में बैठक चल रही है। बैठक में घटनाक्रम के विरोध को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
दो नामजद समेत 50 पर FIR दर्ज
धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोनू जैन (मोनू महाकाल), आदर्श जैन समेत 50 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर किया है। वहीं धार्मिक स्थल के पास ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक सतीश रावत और आरक्षक अखिलेश को लाइन अटैच किया गया है। दोनों पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है।



