
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर के प्रयासों से शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को इस रविवार 30 सप्ताह पूरे हो गए। स्वच्छता अभियान से जुड़े शहर के समाजसेवी और छात्रों ने सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर कलेक्टर ने मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि मैं यहां पर रहूं या ना रहूं। लेकिन यह स्वच्छता अभियान नहीं रुकना चाहिए।
दमोह कलेक्टर कोचर ने 30 सप्ताह पहले शहर के लोगों से अपील की थी कि हम सभी मिलकर शहर को साफ कर सकते हैं और दूसरों को भी प्रेरणा दी सकते हैं। इसके बाद से कलेक्टर ने प्रशासनिक अमले के साथ शहर के अलग-अलग स्थान पर हर रविवार को सफाई अभियान चलाना शुरू कर दिया।
कलेक्टर की मुहिम से लोग जुड़ने लगे और कुछ ही सप्ताह में एक टीम तैयार हो गई जो हर रविवार किसी पहले से तय स्थान पर जाकर सफाई अभियान चलाती थी। यह क्रम लगातार चलता जा रहा है और लोगों की संख्या भी इस अभियान में बढ़ती जा रही है। 30 सप्ताह पूरे होने पर कलेक्टर कोचर ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता अभियान रखा और यहां सभी लोगों को फिर से स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई।
