
छतरपुर के रामपुर गांव में रविवार सुबह खेत से काम करके घर जा रहे 24 वर्षीय किसान के साथ गांव की एक महिला सहित पांच लोगों ने लाठी-डंडों और पत्थर से मारपीट कर दी। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, रामपुर निवासी पंकज प्रताप पिता मनमोहन यादव (24) खेती करता है। उसने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे वह खेत से घर जा रहा था। तभी गांव के कास देव बाबा चौराहे पर एक किराना दुकान से वह सामान खरीदने लगा।
चुनावी बहस को लेकर 5 लोगों ने की मारपीट
इस दौरान गांव के शंकर प्रजापति के साथ उसका चुनावी बात को लेकर विवाद हो गया। तभी शंकर के साथ जयराम, फरुआ प्रजापति एक अन्य व्यक्ति सहित महिला सहित 5 लोगों ने मारपीट कर दी। इस दौरान शंकर ने उसके सिर में पत्थर मार दिया। जिससे पंकज सिर में गंभीर चोट आई और वह नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से पीट दिया।
जिला अस्पताल में इलाज जारी
घटना के बाद परिजन उसे लेकर शिकायत करने मातगुवां थाने पहुंचे, जहां से पुलिस ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पंकज के बड़े भाई हीरो यादव ने बताया कि उसका गांव के लोगों से पुराना राजनैतिक विवाद चल रहा है। जिस वजह से उन लोगों ने रविवार काे भाई के साथ मारपीट कर दी।