
दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहल्ला इलाके में रविवार दोपहर करीब 12 बजे चमन चौराहे पर समुदाय विशेष के युवक ने सागर निवासी कार चालक पर हमला कर दिया और उनसे गुंडा टैक्स मांगा। घायल रवि कुमार अपने परिवार के साथ बांदकपुर जागेश्वर नाथ धाम के दर्शन करने जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के लोग कोतवाली पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने कार के आगे लगा दी बाइक
घायल पवन कुमार ने बताया कि वह गूगल मैप के माध्यम से बांदकपुर जागेश्वर नाथ धाम के दर्शन करने जा रहे थे। घटना स्थल से करीब 200 मीटर पहले से एक युवक पीछे से अपनी बाइक से लगातार तेज हॉर्न बजा रहा था और गालियां दे रहा था। इलाके में रास्ता संकरा था। इसलिए साइड देने की स्थिति नहीं बन रही थी। इस बीच आरोपी ने अपनी बाइक मेरी कार के आगे लाकर खड़ी कर दी और गाली गलौज करने लगा। मैंने जैसे ही कार का दरवाजा खोला, उसने किसी चीज से मेरे सिर पर हमला कर दिया।
मेरा इलाका है, यहां से निकलने के पैसे देना होंगे
आरोपी कह रहा था कि यह मेरा इलाका है। यहां से निकलने के पैसे लगेंगे। कुछ देर में मेरे परिवार के अन्य लोग दूसरी कार से पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी भाग गया। कोतवाली टीआई आनंद राज ने बताया कि हमला करने वाले आरोपी का नाम जुनैद खान है। घायल युवक ने भी आरोपी की पहचान कर ली है।
पहले भी तीर्थ यात्रियों से मारपीट हो चुकी
विश्व हिंदू परिषद की जिला अध्यक्ष अंजू खत्री ने बताया कि इसके पहले भी गढ़ी मोहल्ला और चमन चौराहा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने हिंदू तीर्थ यात्रियों के साथ मारपीट और अभद्रता की। पहले भी पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिए गए हैं। इस बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि इस अव्यवस्था को ठीक करें और असामाजिक तत्वों को सबक सिखाएं, अन्यथा हिंदू संगठन को विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।