
इस सर्दी के मौसम में दमोह में पहली बार घना कोहरा छाया।सुबह से चारों ओर फैले कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई। साथ ही तेज हवाओं ने ठंड का असर और बढ़ा दिया। रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, लेकिन सुबह होते-होते इसमें तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुई और तापमान 13 डिग्री तक पहुंच गया। इसके बावजूद ठंड का अहसास ज्यादा हो रहा है।
दमोह में बारिश की संभावना कम, लेकिन ठंडक बढ़ेगी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में शीत लहर और तेज हो सकती है। हालांकि, दमोह में बारिश की संभावना कम है, लेकिन ठंड का प्रभाव और बढ़ेगा। बीते एक सप्ताह से स्कूलों में छुट्टियां चल रही थीं, लेकिन सोमवार से स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों को शीत लहर का सामना करना पड़ रहा है। अब बच्चों को ठिठुरती ठंड में स्कूल जाने की मजबूरी झेलनी पड़ेगी।