
सागर में एक ट्रक और बोलेरो कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा सोमवार को शाहगढ़ थाना क्षेत्र में चूना फैक्ट्री के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही शाहगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। घायलों को शाहगढ़ अस्पताल भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एक शव को जेसीबी की मदद से निकाला
जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। एक युवक का शव कार में ही फंस गया। जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जा सका। इधर, हादसे के बाद रोड पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को भी जेसीबी की मदद से सड़क से हटवाया। इसके बाद यातायात शुरू हो सका।
शाहगढ़ पुलिस ने कहा कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
हादसे में इनकी मौत, एक की शिनाख्त नहीं
• सुखदेव (उम्र 20 वर्ष) पिता आशाराम, निवासी अगरा
.हल्ले (उम्र 20 वर्ष) पिता मुंशीलाल यादव, निवासी अगरा
.परमानंद (उम्र 27 वर्ष) पिता जमनालाल यादव, निवासी अगरा
एक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी
हादसे में ये गंभीर रूप से घायल हुए
.रामू पिता देवपाल यादव
.जयराम पिता मिहीलाल यादव, निवासी अगरा
.राजेश चौहान निवासी गाजियाबाद यूपी