
रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल में अपने बच्चे का इलाज कराने आए निपानिया निवासी एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल डालकर सुसाइड की कोशिश की। जानकारी के अनुसार, शरीर पर पेट्रोल डालने के बाद बच्चे के पिता लाइटर निकाला ही था। इसी दौरान अलर्ट सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचा लिया।
बताया गया है कि निपानिया निवासी रमेश तिवारी का 10 वर्षीय बेटा बेटू तिवारी 4 दिन से गंभीर रोगी वार्ड (आईसीयू) में भर्ती है। बच्चे को तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसकी हालत बिगड़ती देख रमेश ने आत्महत्या करने की कोशिश की।
दो दिनों से वैंटिलेटर पर है बच्चा
सूचना मिलते ही सीएमओ कार्यालय से चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे, उन्होंने मरीज के परिजनों को समझाइश दी। सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी ने बताया, पूछताछ पर पता चला कि वे रात से ही काफी परेशान और तनाव में थे, अक्सर मरीज के परिजन चिंता तो करते ही हैं। बच्चा 2 दिन से वैंटिलेटर पर है। हम अपनी तरफ से बच्चे को ठीक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं