
पन्ना के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बमोरी में सोमवार रात दो नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर घर में घुसकर लूट की। विरोध करने घर में मौजूद युवक को गोली मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के घर से करीब 2.5 लाख रुपए के गहने और 80 हजार नकद लेकर फरार हो गए। युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठे हुए। उसे हरदुआ पुलिस चौकी लेकर पहुंचे। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल रूपलाल पटेल (48) पिता बाबूलाल पटेल ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे कट्टा लेकर दो लोग घर में घुसे। लूटपाट करने लगे। घर से करीब ढाई लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात व 80 हजार रुपए नकदी लूट ले गए। ये रुपए बेटे की शादी और धार्मिक कार्यक्रम के लिए रखे थे।
लूट का विरोध करने पर बदमाश ने फायर कर दिया, जो हाथ में लगी। परिवार के लोग घायल को हरदुआ पुलिस चौकी लेकर पहुंचे। यहां से अस्पताल भेज दिया गया। यहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। सिमरिया थाना प्रभारी जगतपाल सिंह ने बताया कि उक्त मामले की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वॉड को बुलवाया गया है।