
बीना पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए मंगलवार रात पैदल भ्रमण किया। इस दौरान थाना प्रभारी अनूप यादव ने नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई की। बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि नो-पार्किंग और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
शहर की मुख्य सड़कों पर सफेद लाइन के अंदर ही वाहन खड़े करने का नियम है, लेकिन लोग सड़कों पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा कर देते हैं।शहर के सर्वोदय चौराहे से गांधी तिराहे तक मंगलवार रात टीम के साथ पैदल भ्रमण किया गया। इस दौरान 10 वाहन चालकों पर चलानी कार्रवाई की गई।
सफेद लाइन के अंदर रखें अपना वाहन
बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि शहर के मुख्य बाजारों में सड़क के दोनों किनारों पर सफेद रंग की लाइन डाली गई है। वाहन चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन लाइनों के अंदर ही अपने वाहन खड़े करें। यदि कोई व्यक्ति लाइन के बाहर वाहन खड़ा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।