
जबलपुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बुधवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा। जिसके के चलते विजिबिलिटी कम हो गई थी। जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
50 मीटर से भी कम रही विजिबिलिटी
सुबह-सुबह घने कोहरे की वजह से शहर में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। इसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को ले जाने वाली बसों और अन्य वाहनों के चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। अधारताल निवासी रामशंकर रजक और बस चालक स्वतंत्र पवार ने बताया कि कोहरे की वजह से बच्चों को स्कूल छोड़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस चलाने में भी कोहरे ने मुश्किलें खड़ी कर दी।
रामशंकर रजक ने प्रशासन से मांग की है कि ठंड और कोहरे को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि सुबह 10:00 बजे से स्कूल शुरू होने पर बच्चों को अधिक सहूलियत होगी।
न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शीतलहर का असर अभी जारी रहेगा और तापमान में और गिरावट की संभावना है। हालांकि, अगले 48 से 72 घंटों के भीतर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।