
बीना पुलिस ने गंभीर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करीब एक माह पहले आरोपियों ने गल्ला मंडी के पास एक महिला सहित दो लोगों के साथ गंभीर रूप से मारपीट की थी। थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि आरोपियों ने फरियादी के घर के सामने लोहे की रॉड एवं डंडों से मारपीट की थी, इस कारण से पीड़ित गंभीर रूप से घायल हुए थे।
फरियादी माखन पिता रमेश अहिरवार(28) निवासी सिरोंजीपुर ने 28 नवंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी वर्षा पति माखन एवं उसके भाई आनंद पिता रमेश अहिरवार के साथ में आरोपी रमाकांत अहिरवार, बबलू अहिरवार दोनों ने लोहे की रॉड से हमला किया था। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
आरोपियों से लोहे की रॉड सहित डंडा जब्त
पुलिस ने आरोपी रमाकांत पिता शंकर अहिरवार(28), बबलू पिता शंकर अहिरवार(35) दोनों निवासी चंद्रशेखर वार्ड बीना को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से लोहे की रॉड एवं डंडा जप्त कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।