
दमोह में तेंदूखेड़ा पुलिस ने मंगलवार रात 27 मील के यहां वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी से सात पेटी अवैध शराब जब्त की है। दो आरोपियों को भी पकड़ा गया है। दोनों जबलपुर के रहने वाले हैं।
तेंदूखेड़ा टीआई विजय अहिरवार ने बताया कि सूचना मिली थी कि पाटन मार्ग से अवैध शराब लाई जा रही है। इसके बाद 27 मील के पास चेकिंग लगाई, तभी दो युवक स्कूटी पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही आरेापी वापस भागने लगे। शक होने पर पीछा करके आरोपियाें को पकड़ लिया।
कुछ दूर आगे वेयरहाउस के पास उन्हें रोककर तलाशी ली। स्कूटी में बोरियों में अवैध शराब मिली। बोरियों को खोलकर देखा तो एक बोरी में 170 बोतल लाल मसाला और दूसरी बोरी में 340 बोतल प्लेन सफेद शराब मिली। जब्त शराब की कीमत 28,900 रुपए है।
पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम पुनेश पिता स्वर्गीय विंदा यादव निवासी बरगी थाना जबलपुर और सागर (21) पिता रज्जू पटेल निवासी न्यू हरदौली बरगी नगर थाना जबलपुर बताया। दोनों पाटन से शराब लेकर सैलवाड़ा बेचने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों पर आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।