
रीवा में दो पक्षों के विवाद के बाद जमकर लाठी-डंडे चले। जिसका वीडियो आज बुधवार को सामने आया, जबकि घटना रविवार की है। जहां पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। बुधवार को वीडियो एसपी के संज्ञान में आने के बाद एसपी विवेक सिंह ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
विवाद के दौरान पहले तो दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की शुरू हुई। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। मारपीट में दोनों पक्ष की तीन लोग घायल हुए हैं। जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। घायलों के नाम भुवनेश्वर प्रसाद गोस्वामी, शैलेंद्र गोस्वामी और कमलेश मिश्रा हैं। बहरहाल पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ महिलाओं के साथ भी झूमा-झटकी होती हुई भी नजर आ रही है।
दरअसल घटना जिले के जनेह थाना क्षेत्र के डोडिया मिश्रान गांव की है। जहां मिश्रा परिवार और गोस्वामी परिवार के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जबरदस्त मारपीट हो गई।
घटना के संबंध में भुवनेश्वर प्रसाद गोस्वामी ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर पहले दो पक्षों के बीच में बहस हुई। इसके बाद कमलेश मिश्रा और आकाश मिश्रा कई लोगों के साथ लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। उधर कमलेश मिश्रा और आकाश मिश्रा ने गोस्वामी परिवार पर मारपीट की शुरुआत करने के आरोप लगाए।
पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से कमलेश मिश्रा,आकाश मिश्रा, आकाश गोस्वामी, शैलेंद्र गोस्वामी, सुहाना गोस्वामी, पूनम गोस्वामी के बयान दर्ज किए हैं।
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर खेत में मवेशी घुसने की वजह से विवाद हो गया। जहां दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। पूरे मामले को संज्ञान में लिया गया है। जहां मामले की विवेचना की जा रही है। दोनों पक्षों के लोगों से बयान लिए जा रहे हैं। किसकी गलती थी और कौन ज्यादा घायल हुआ है, यह भी पता लगाया जा रहा है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
