
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में मुंडी टौरी के पास रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिले युवक के शव मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पैसों के लेनदेन में मृतक को प्रताड़ित कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, 5 जनवरी की रात मुंडी टौरी के पास बीना-सागर रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान गट्टू उर्फ कपिल पिता गजेन्द्र यादव (19) निवासी मुंडी टौरी के रूप में हुई थी। मामला सामने आते ही परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए चक्काजाम किया था।
मामले में 6 जनवरी को पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। घटनास्थल की जांच समेत अन्य साक्ष्य जुटाए, परिवार वालों के बयान लिए। उन्होंने आरोप लगाया था कि गांव के ही एक रिटायर्ड शिक्षक ने युवाओं को ब्याज पर पैसे देकर वसूली की जा रही है।
परिजनों का आरोप- प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या
उसने कपिल को 500 रुपए ब्याज पर दिए थे। बदले में उसने 1500 रुपए लौटा दिए थे। इसके बाद भी वह लोग उससे पैसों की मांग कर रहे थे। इसी बात को लेकर गोलू सिलावट और हेमंत सिलावट ने मृतक कपिल के साथ मारपीट की। मारपीट और आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर कपिल ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली।
जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई। पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गोलू उर्फ चंद्रभान पिता वृंदावन सिलावट (30) और हेमंत पिता वृन्दावन सिलावट (35) दोनों निवासी मुंडी टौरी सीट फार्म सागर को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला गुनाह
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि युवक को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी गोलू के खिलाफ 3 अपराध बलवा, सट्टा एक्ट, मारपीट और गाली गलौज के दर्ज हैं। वहीं आरोपी हेमंत के खिलाफ 2 अपराध दर्ज हैं। आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय पेश किया गया है।