
सागर में मोतीनगर थाना क्षेत्र के भगतसिंह वार्ड में शिक्षक के सूने मकान में चोरी हो गई। चोर घर में अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और कैश लेकर भाग गया। वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, फरियादी मनोज यादव निवासी मन्नू गैरिज गली भगतसिंह वार्ड ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह गढौली खुर्द में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। अपना इलाज कराने के लिए इंदौर गया था। घर पर कोई नहीं था। ताला लगा था। इसी बीच बड़े भाई महेश यादव ने फोन पर बताया कि घर का ताला टूटा है। सामान फैला पड़ा है। सूचना मिलने के बाद घर पहुंचा और देखा तो दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर गया तो अलमारी, पेटी, पलंग के कुंदे व ताले टूटे हुए मिले। सामन बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने गायब थे।
अलमारी में सोने के कान के टाप्स एक जोड़ी, एक माला सोने की, तीन जोड़ी पायल, दस जोड़ी बिछिया, ब्लू टूथ स्पीकर टाबर सेट, एक घड़ी, दूल्हे की कटार, नकद आठ हजार रुपए नहीं मिले। अज्ञात चोर सूना मकान होने का फायदा उठाकर घर में घुसे और चोरी कर भागे है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
मामले में एफएसएल टीम ने वारदातस्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पुलिस खंगाल रही है।