
दमोह जिले के पथरिया ब्लॉक स्थित उमराहो गांव में शुक्रवार को एक विशेष जन चौपाल का आयोजन किया गया। कलेक्टर सुधीर कोचर ने आदिवासी बहुल क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। चौपाल में सबसे दिलचस्प मांग युवाओं की तरफ से आई, जिन्होंने वॉलीबॉल के लिए एक उचित मैदान की मांग रखी।
ग्रामीणों ने राजस्व विभाग से संबंधित समस्याएं उठाई
ग्रामीणों की ओर से उठाई गई अधिकतर समस्याएं राजस्व विभाग से संबंधित थी, जिनमें नामांतरण और सीमांकन के मामले प्रमुख थे। कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी शिकायतें भी रखीं। कलेक्टर ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी और एक सप्ताह का समय निर्धारित किया।
स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने देसी व्यंजन तैयार किए
कार्यक्रम में एक विशेष घटना तब सामने आई जब स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने अपने खर्च पर देसी व्यंजन तैयार किए। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी। उन्होंने महिलाओं के खर्च की भरपाई के लिए तत्काल 3000 रुपए देने का निर्देश दिया। इस कार्रवाई से कलेक्टर की संवेदनशीलता और जनहित में काम करने की प्रतिबद्धता का पता चलता है।