
बीना में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां बच्चों की मामूली बात पर शुरू हुए झगड़े में एक 25 वर्षीय युवक को चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। यह घटना शुक्रवार रात को स्टेशन रोड पर हुई। प्रवीण अहिरवार की पत्नी और आरोपी अरुण की पत्नी हेमा के बीच दोपहर में बच्चों के विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी।
कमर पर चाकू से वार, युवक की हालत गंभीर
मामला शांत होने के बाद रात में आरोपी अरुण और विशाल अहिरवार ने प्रवीण को रास्ते में रोका और गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढ़ने पर दोनों आरोपियों ने प्रवीण की पिटाई की और उसकी कमर में चाकू से वार कर दिया। घायल प्रवीण को पहले स्थानीय सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित के भाई रूपेश की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है।