
पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को नाइट सफारी के दौरान एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में पन्ना टाइगर रिजर्व के तीन बाघ एक साथ खेरईया नाले में पानी पीते हुए दिखाई दिए। ये तीनों बाघ प्रसिद्ध बाघिन पी-652 के शावक हैं, जो अब लगभग दो साल के हो चुके हैं और अपनी टेरिटरी की तलाश में जंगल में घूम रहे हैं। नाइट सफारी के दौरान पर्यटकों ने इस अद्भुत दृश्य को अपने कैमरों में कैद किया।
पन्ना टाइगर रिजर्व ने वर्ष 2008-09 के बाद से बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में यहां लगभग 100 छोटे-बड़े बाघ मौजूद हैं। जो देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।