
दमोह में एक होटल मालिक और उनके बेटे को नाश्ते के पैसे मांगने पर शुक्रवार रात सागर नाका चौकी के पास तीन युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना में होटल मालिक नारायण दास अहिरवार (52) और इनका बेटा रवि गंभीर (34) घायल है।
बताया गया कि आदित्य, राहुल और रवि नाम के तीन युवक होटल में आए और समोसा और आलूबड़ा खाने के बाद बिना पैसे चुकाए जाने लगे। होटल मालिक के पैसे मांगने पर आरोपियों ने गुस्से में आकर वील कवर और लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में पिता-पुत्र दोनों के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं हैं।
घायल अवस्था में दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 296, 115, 181(1), 351(2) और 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस इनकी तलाश कर रही है।