
सागर के रहली थाना क्षेत्र में गढ़ाकोटा-रहली मार्ग पर विजयपुरा के पास आज (शनिवार) दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर घायल हैं। जिन्हें रहली अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, गढ़ाकोटा-रहली मार्ग पर विजयपुरा के पास मोड़ पर गढ़ाकोटा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक और रहली की और से आ रही बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे। एक बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर घायल हुए हैं। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को देखा। सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को रहली स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
जांच में मृतक की पहचान रीतेश पिता भगवानदास यादव (34) निवासी पंढरपुर के रूप में हुई। घटना में अमित पिता कमलेश काछी (33) बेलढ़ाना, अरविंद पिता परसराम यादव (35) कोनिया, राहुल पिता हेमराज यादव (25) निवासी पंढरपुर घायल हुए हैं। वहीं एक घायल की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेजा है। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइकों को थाने में रखवाया गया है।