
दमोह जिले के हटा जनपद अध्यक्ष के निर्वाचन के दौरान शुक्रवार को हटा विधायक उमा देवी खटीक के विरोध नारेबाजी हुई थी। शनिवार को विधायक खटीक ने नारेबाजी करने वाले के खिलाफ हटा पुलिस थाने में आवेदन दिया।
ये है पूरा मामला
दरअसल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के बेटे जनपद अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल के पद से निष्कासित होने के बाद कलेक्टर सुधीर कोचर ने चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराई थी, जिसमें शुक्रवार को जनपद अध्यक्ष के लिए निर्वाचन किया गया था।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप लगाते हुए विधायक उमा देवी के विरोध में अपने समर्थकों के साथ मिलकर नारेबाजी की थी।
आवेदन में नहीं लिखा किसी का नाम
इसी बात से गुस्साई विधायक ने शनिवार को हटा थाने पहुंचकर नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि विधायक ने अपने आवेदन में किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिखा है। इस संबंध में विधायक खटीक से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनके पीए ने मीटिंग की व्यवस्था बताते हुए बात करने से मना कर दिया।
हार से बौखलाई है विधायक, इसलिए की शिकायत
इस मामले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल का कहना है कि विधायक के समर्थन का प्रत्याशी चुनाव हार गया है। इसलिए वह बौखलाई हैं और इसी वजह से उन्होंने पुलिस में शिकायत की है।
मामला पुलिस के पहुंचा है, अब पुलिस ही जांच करेगी, क्या सच है और क्या झूठ? पटेल ने आरोप लगाया कि विधायक ने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया और वह निर्वाचन कक्ष तक पहुंची, जबकि उन्हें वहां जाने का अधिकार नहीं है।
