
दमोह जिले के इतिहास में सबसे बड़ी जुआ कार्रवाई में पुलिस ने 16 लाख से अधिक की रकम जब्त की है। जटाशंकर इलाके में चल रहे एक बड़े जुआ फड़ पर शनिवार रात को पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।
एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के अनुसार सूचना मिल रही थी कि जटाशंकर क्षेत्र में संगठित जुआ फड़ चल रहा है। रात करीब 10 बजे विशेष पुलिस टीम ने छापा मारा। इसमें 16 लाख 5 हजार रुपए नकद, 22 मोबाइल फोन और कई वाहन जब्त किए।
जांच में सामने आया कि अधिकांश जुआरी दमोह की सीमा से लगे अन्य शहरों से आए थे। जुआ फड़ में जुआरियों की सुविधा के लिए गद्दे बिछाए गए थे। यह फड़ कई दिनों से संचालित हो रहा था। एसपी ने बताया कि जिले के रिकॉर्ड में यह पहला मौका है, जब किसी जुआ फड़ से इतनी बड़ी रकम जब्त की गई है। पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर जांच कर रही है।