
रीवा में इन दिनों महिला चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गई है। अब तक जहां महिला चोर गिरोह रीवा शहर के भीतर ही वारदात को अंजाम दे रही थी, वहीं अब ग्रामीण क्षेत्र से इसके मामले निकल कर सामने आने लगे हैं। दरअसल बैकुंठपुर के एक ज्वेलर्स दुकान में आभूषण लेने के बहाने पहुंची महिलाएं दुकानदार के चकमा देकर गहने लेकर फरार हो गई। घटना बैकुंठपुर के हनुमान चौक के पास कमल ज्वेलर्स की है। पूरा मामला शनिवार का है, जिसका सीसीटीवी फुटेज रविवार सुबह सामने आया।
ऐसे चुराए गहने
बैकुंठपुर वार्ड क्रमांक 7 में संचालित कमल ज्वेलर्स के संचालक कमल गुप्ता ने बताया कि दो महिलाएं ग्राहक बनकर आई।एक बुजुर्ग महिला भी उनके साथ थी। समय लगभग दोपहर के 3:45 हो रहा था। उसी दौरान उन्होंने चांदी की पायल और माथे की बेदी दिखाने को बोला। ग्राहक की बातों का ध्यान में रखते हुए मैंने पहले चांदी की पायल दिखाई और फिर माथे की बेदी दिखाई। थोड़ी देर में महिलाएं कान में फोन लगाकर दुकान से गहनों से साथ फरार हो गई। यह पूरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब मुझे इस बात का एहसास हुआ और मैंने सीसीटीवी फुटेज में देखा तो महिलाएं गहनों की चोरी करते नजर आई।
आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की खबर आग की तरह फैल गई। बाजार में भीड़ इकट्ठा हो गई और चोर गिरोह को पूरी मार्केट में ढूंढा गया। लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पाया। चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग 50 हजार रुपए है। जिसकी रिपोर्ट बैकुंठपुर थाने में दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। जहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिलाओं की तलाश की जा रही है। अब यह महिला चोर गैंग वहीं है, जिसने शहर में वारदातों को अंजाम दिया है या कोई दूसरी गैंग है, यह तो पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
