
स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जबलपुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और सांसद आशीष दुबे भी मौजूद रहे। इस बीच 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार किया।
मध्य प्रदेश में यह 18वां सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम था, जिसकी शुरुआत साल 2007 में सरकार द्वारा की गई थी। कार्यक्रम में छोटी बच्चियों ने भी उत्साह से भाग लिया और सूर्य नमस्कार के आसन किए। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री और सांसद ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को याद करते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण पर भी ध्यान दें। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों के अनुरूप, भारत को विश्वगुरु बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह कार्यक्रम आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ रखने और उनमें चरित्र निर्माण की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।