
खुरई देहात थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 35 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान विक्रम अहिरवार के रूप में हुई है, जो तलापार गांव का रहने वाला था।
घटना रविवार रात की है, जब विक्रम खुरई स्थित कृषि यंत्र फैक्टरी में अपना काम खत्म कर बाइक से गांव लौट रहा था, तभी धांगर गांव के पास किसी वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम पहुंची और शव को मर्चुरी में रखवाया। सोमवार को देहात थाना पुलिस ने मौका-मुआयना कर पंचनामा की कार्रवाई की और शव का पोस्टमॉर्टम कराया। मृतक के भाई जयकुमार अहिरवार ने बताया कि विक्रम परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।
खुरई देहात थाने के सहायक उपनिरीक्षक हुकम सिंह के अनुसार, पुलिस वाहन और चालक की पहचान करने में जुटी है।