
जबलपुर में एक युवती से छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। वायरल हो रहे 19 सेकेंड के वीडियो में युवती अकेले अपने घर की तरफ जाते दिखाई दे रही है।
तभी एक युवक पास आकर उसे पकड़ने का प्रयास करने लगता है। युवती ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद सभी मौके से फरार हो गए। युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
गेट नंबर 4 के पास की घटना
घटना 12 जनवरी की शाम को 5.48 बजे की है। युवती गेट नंबर 4 के पास से अकेले पैदल घर तरफ जा रही थी। तभी एक युवक पास आता है और उसका हाथ पकड़कर अपने साथ ले जाने का प्रयास करता है।
युवक की पकड़ से छूटने के लिए युवती हाथ-पैर मारती है, और शोर मचाना शुरू कर देती है, जिसके बाद युवती को छोड़कर युवक मौके से फरार हो जाता है।
एएसपी आनंद कलादगी ने बताया-
एक वीडियो संज्ञान में आया है, वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि एक युवक छेड़खानी कर रहा है। मदन महल थाना पुलिस अज्ञात युवक की तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।