
राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष में विशेष स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के लिए हर महीने की 14 तारीख को नि:शुल्क शिविरों लगाया किया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को सागर जिले के 29 आयुष्मान आरोग्य मंदिर औषधालयों में फ्री स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देश पर किया जा रहा है।
शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता को एक दिन में अधिक लाभ उपलब्ध कराया जाना है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. जोगेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आज औषधालयों में शिविर आयोजित होंगे। शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होंगे और शाम 4 बजे तक चलेगा।
शिविर में गर्भावस्था व बच्चे के जन्म के समय देखभाल है, अन्य विषय महिलाओं का स्वास्थ्य, गर्भावस्था, नवजात शिशु, किशोर युवावस्था, कान, नाक, गला, मुखरोग, नेत्र रोग वृद्धावस्था, स्वास्थ संक्रामक, गैर संक्रामक रोग, मानसिक स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियों का आयुष विधाओं से इलाज किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविरों में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण नैदानिक जाां जैसे मधुमेह, हीमोग्लोबिन आदि की जांच भी की जाएगी।