
मंगलवार को मकर संक्रांति के साथ-साथ जनसुनवाई का भी दिन था। इस अवसर पर दमोह के कलेक्टोरेट में अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां कलेक्टर सुधीर कोचर ने लोगों को पहले तिल के लड्डू खिलाए, फिर उनकी समस्याओं का समाधान किया।
कलेक्टर ने कहा कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भी लोग अपनी समस्याएं लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी इच्छा थी कि त्योहार के इस मौके पर यहां आने वाले सभी लोगों को लड्डू खिलाया जाए, इसलिए तिल के लड्डुओं का वितरण किया गया।
जनसुनवाई में विशेष रूप से शस्त्र लाइसेंस के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों को एक साथ बुलाकर क्रमवार तरीके से उनके आवेदनों का निपटारा करने का निर्णय लिया। इस अनूठी पहल से जहां लोगों को त्योहार का आनंद मिला, वहीं उनकी समस्याओं का समाधान भी हुआ।