
दमोह की गजानन टेकरी स्थित संतोषी माता मंदिर परिसर में 17 जनवरी को प्राचीन तिल गणेश मेला लगाया जाएगा। आयोजन समिति के व्यवस्थापक दिलीप चौरसिया और युवा सकल हिंदू समाज के जिला अध्यक्ष मोंटी रैकवार ने बताया कि मेले का शुभारंभ सुबह 9 बजे विधिवत पूजन-अर्चन के साथ होगा।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर प्रशासनिक अमला मेला बुधवार को स्थल का निरीक्षण करने पहुंचा। एसडीएम आरएल बागरी ने सुरक्षा, स्वच्छता, बिजली और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा, सीएसपी अभिषेक तिवारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सकल हिंदू समाज के जिला अध्यक्ष कपिल सोनी और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय खत्री ने सभी धर्मप्रेमियों और सामाजिक-धार्मिक संगठनों से मेले में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। यह मेला प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित किया जाता है, जो स्थानीय सांस्कृतिक परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है।