
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में रास्ते में रोककर युवती से छेड़छाड़ की गई। पीड़िता ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट की। मामले में युवती ने बुधवार को थाने पहुंचकर शिकायत की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने थाने में छेड़छाड़ की शिकायत की है। शिकायत में बताया कि वह अपने निजी काम से दोपहर के समय घर से बाहर गई थी। जहां काम निपटाने के बाद वापस अपने घर लौट रही थी। तभी रास्ते में सौरभ नाम का युवक मिला।
छेड़छाड़ के विरोध करने पर मारपीट की
युवती ने कहा कि वह मुझसे बात करने की कोशिश करने लगा, लेकिन मैंने उससे बात करने के लिए मना कर दिया। इसी बात पर सौरभ ने मेरे दोनों हाथ पकड़ लिए और छेड़छाड़ करने लगा। मैंने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट की। जिस पर मैंने शोर मचाया। आवाज सुनकर मेरी चाची मौके पर आ गई। जिन्हें देखकर सौरभ घटनास्थल से भाग गया। भागते समय उसने जान से मारने की धमकी दी।
घटना के युवती ने घर पहुंचकर परिवार वालों को जानकारी दी और फिर मोतीनगर थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सौरभ के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।