
रीवा में पति-पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां मेले में पुलिस की मौजदूगी में कई उपद्रवी लोगों ने मिलकर बिना किसी डर युवक को जहां दौड़ा-दौड़ा कर मारा। वहीं उसकी पत्नी के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटकने की कोशिश की। पूरी घटना मंगलवार की है। जिसका वीडियो बुधवार को सामने आया। वीडियो सामने आने पर पुलिस ने मामला का संज्ञान लिया।
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि मारपीट के संबंध में अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वीडियो के आधार पर पुलिस खुद संज्ञान ले रही है। मारपीट करने वाले कौन लोग हैं और किनके साथ मारपीट हुई। इसका पता लगाया जा रहा है। पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पति को बचाने आई पत्नी से छेड़छाड़
पूरा मामला जनेह थाना अन्तर्गत मकर संक्रांति के दिन तुर्कागोंदर में नदी पर झीना मेले का बताया जा रहा है। इस दौरान पति को पिटता देख उसे बचाने गई पत्नी के साथ भी उपद्रवियों ने छेड़खानी की। पुलिस अब पूरे मामले में जांच की बात कह रही है।