
पन्ना-सतना नेशनल हाईवे- 39 पर बहेरा के पास बुधवार दोपहर 12 बजे एक ट्रक ने प्रयागराज कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 8 लोग घायल हो गए। इनमें तीन महिलाओं की स्थिति गंभीर है।
छतरपुर जिले के बकस्वाहा के रहने वाले ये श्रद्धालु कुंभ में स्नान कर घर लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया।
राहगीरों की मदद से कार में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस की सहायता से पन्ना के जिला अस्पताल भेजा गया। अभी दो घायलों कुसुम रानी (40) और सुमन (45) के नाम पता चले हैं। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

