
खुरई के गूलर गांव में कर्ज वसूली एजेंटों की प्रताड़ना से परेशान होकर 32 वर्षीय लक्ष्मण उर्फ अज्जू पटेल ने घर में फांसी लगा ली।
भाई बलराम पटेल ने बताया कि सागर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत लक्ष्मण ने कई कंपनियों से लगभग 4 लाख रुपये का कर्ज ले रखा था। कंपनियों के कर्मचारी लगातार कर्ज वसूली का दबाव बना रहे थे। इससे वह तनाव में रहने लगा था और शराब का सहारा लेने लगा था।
बलराम ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन लक्ष्मण की पत्नी तीनों बेटियों के साथ मायके गई हुई थी। रात में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। सुबह जब काफी देर तक उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो हम लोगों ने खिड़की से झांककर देखा। वह फांसी के फंदे पर था।
इसके बाद खुरई देहात थाने में सूचना दी। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। सहायक उपनिरीक्षक जेपी यादव ने बताया कि परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी छानबीन की जाएगी।
