
सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाई। चोर घर में घुसे और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और कैश लेकर भागे गए। वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार, बालक हिल व्यू कॉलोनी के रहने वाले फरियादी शंकर चक्रवर्ती पारिवारिक काम से घर से बाहर गए थे। इस दौरान मकान में ताला लगा हुआ था। सूना मकान होने का फायदा उठाकर मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात चोर मकान में घुस गए। घर में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ा। जिसमें रखे सोने-चांदी के गहने और करीब 20 हजार कैश बदमाश लेकर भाग गए। बुधवार को वारदात सामने आने पर पुलिस को सूचना दी गई।
गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। एफएसएल टीम को बुलाया गया। एफएसएल टीम ने वारदात स्थल से आरोपियों से जुड़े सुराग जुटाए हैं। मामले में गोपालगंज पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।