
सागर के तहसीली इलाके में स्थित बरिया तिगड्डा पर गुरुवार को मुरम से भरा तेज रफ्तार डंपर डिवाइडर से टकरा गया।घटना में डंपर के तीन टुकड़े हो गए। डिवाइडर और स्ट्रीट लाइट का पोल क्षतिग्रस्त हुआ है। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। डंपर ड्राइवर और कंडक्टर को मामूली चोट आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। गनीमत रही कि सुबह के समय सड़क खाली होने से बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, डंपर क्रमांक एमपी 15 एचए 0968 तिली की ओर से मुरम भरकर सिविल लाइन की ओर जा रहा था। तभी बरिया तिगड्डा के पास अचानक डंपर अनियंत्रित हुआ और सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर में डंपर के पहिए चारों पहिए निकल गए। वहीं डीजल टैंकर भी खुलकर सड़क पर जा गिरा। डंपर पलटने से मुरम सड़क पर फैल गई। घटना में डंपर का पहिया कार में लगने से सड़क किनारे खड़ी कार क्षतिग्रस्त हुई है।
डंपर के पहिए सड़क पर पड़े हुए।इसके साथ ही डिवाइडर पर लगा स्ट्रीट लाइन का पोल टूटकर गिर गया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। डंपर के ड्राइवर को मामूली चोट आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क पर फैली मुरम को हटवाया। वहीं क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त डंपर को सड़क से हटाया गया।
