
दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना थाना इलाके में 55 वर्षीय हरि चौरसिया का अधजला शव घर में मिला। शनिवार सुबह किरायेदारों ने घर का दरवाजा खुला देखा। अंदर देखा, तो हरि चौरसिया मृत पड़े थे। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
हरि चौरसिया अकेले रहते थे। वह शराब के आदी थे। दो बेटियां विवाहित हैं। वह रोज सुबह तीन घंटे एक दुकान में काम करते थे। किरायेदारों से दैनिक किराया वसूल कर शराब में खर्च कर देते थे। अधिकतर समय वे नशे की हालत में रहते थे।
कोतवाली के सहायक उप-निरीक्षक राकेश पाठक ने बताया कि शव को जला हुआ पाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।