
रीवा से चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस में शुक्रवार रात को दो यात्रियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। यात्रियों के अनुसार, दो व्यक्ति बिना टिकट ट्रेन के S4 कोच में घुस गए। दोनों जाकर एक महिला की सीट में बैठ गए। इसके बाद आपस में ही लड़ने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति ने दूसरे की जूते से पिटाई कर दी।
पूरी घटना शुक्रवार रात 8:30 बजे की है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मारपीट करने वाला व्यक्ति चेन खींचकर ट्रेन रोकने की बात कर रहा है। रेवांचल एक्सप्रेस रात 8 बजे रीवा रेलवे स्टेशन से चलकर भोपाल के लिए रवाना हुई थी।
मामले में जीआरपी टीआई आरएस ठक्कर ने बताया-
घटना शुक्रवार रात की है। दो उपद्रवी लोग S4 कोच में घुस गए, दोनों के पास टिकट नहीं था। सीट पर बैठने की बात को लेकर ही दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद एक युवक चेन खींचने की बात करने लगा। इस बीच दोनों युवक सतना स्टेशन पर उतर गए।
किसी ने नहीं की शिकायत
दोनों पक्षों में से किसी ने मामले की शिकायत नहीं की है। घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। S4 कोच में यात्रियों से पूछताछ की गई। टीआई ने बताया कि रेलवे पुलिस लगातार कोच के भीतर गश्त करती रहती है।