
पन्ना में पहाड़ीखेड़ा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शनिवार को नगरपालिका ने मकान के अतिक्रमण वाले हिस्से को ढहा दिया। इस दौरान मकान मालिक और कर्मचारियों के बीच बहस भी हुई।
पिछले दो महीने से सड़क के दोनों ओर बने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने पहले ही सभी चिह्नित मकानों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। अधिकतर लोगों ने हटा लिया, लेकिन महेंद्र गुप्ता ने ऐसा नहीं किया।
मकान मालिक के बेटे दिनेश गुप्ता का आरोप है कि उनके पास कोर्ट से स्टे आदेश था, लेकिन नगरपालिका ने नोटिस दिया था। उन्हें सामान हटाने का भी मौका नहीं दिया गया, जिससे उन्हें नुकसान हुआ है।
दूसरी ओर, नगरपालिका के सीएमओ शशि कपूर गढ़पाले का कहना है कि मकान के अतिक्रमित हिस्से को गिराने की अनुमति कोर्ट से मिली थी। कोर्ट के आदेश पर ही यह कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई पन्ना-पहाड़ीखेड़ा मार्ग के चौड़ीकरण प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसके तहत दो महीने पहले अजयगढ़ चौराहे से भी अतिक्रमण हटाया गया था।