
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में मोबाइल नहीं देने पर मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है।
पुलिस के अनुसार, 10 जनवरी को फरियादी नरेन्द्र पिता खेमचंद साहू उम्र 34 साल निवासी संत रविदास वार्ड ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मैं ऑटो चलाता हूं। रात करीब 10.15 बजे की बात है मैं अपने घर में खाना खाकर बैठा था। तभी मेरा साला सिद्धार्थ चढ़ार आया और उसने बताया कि मैं किराने का सामान लेने बब्बू सिंधी की दुकान जा रहा था।
तभी मोहल्ले का रहने वाला सोनू बाल्मिकी (सोनू बच्चा) अपने दो दोस्तों के साथ बब्बू सिंधी की किराने की दुकान के पास आया और मुझसे मोबाइल मांगने लगा। मैंने अपना मोबाइल नहीं दिया तो सोनू बाल्मिकी और उसके दो दोस्त मुझे गाली देने लगे।
मना करने पर सोनू बाल्मिकी ने अपने जेब में रखा रेडियम कटर निकालकर मुझे दाहिने गाल और दाहिने तरफ गर्दन में मारा। कटर लगने से खून निकलने लगा। मैं चिल्लाया तो मेरे साथ सोनू बाल्मिकी और उसके दोस्तों ने लात-घूसों से मारपीट की। मारपीट में युवक गंभीर घायल हुआ। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी सोनू उर्फ राज पिता देवेन्द्र बाल्मिकी उम्र 18 साल निवासी संत कबीर वार्ड और अजय पिता महेश तिवारी उम्र 25 साल निवासी संत रविदास वार्ड सागर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी है आरोपी
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि हत्या के प्रयास मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। आरोपी थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी है।
आरोपी सोनू उर्फ राज बाल्मिकी के खिलाफ पूर्व से 5 अपराध दर्ज हैं। वहीं अजय तिवारी के खिलाफ मारपीट, आर्म्स एक्ट समेत 12 अपराध दर्ज हैं। आरोपियों से अन्य मामलों को लेकर पूछताछ की जा रही है।