
दमोह में बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया। घटना 19 जनवरी दोपहर करीब 1 बजे की है। करैयाराख निवासी पीड़ित कर्मचारी महंतपुर में ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत का काम कर रहा था।
काम पूरा करने के बाद वह लक्ष्मण कुटी मंदिर के पास स्थित एक दुकान से लौट रहा था। इसी दौरान महंतपुर का रहने वाला परमलाल अहिरवार (पिता चुख्खा अहिरवार) वहां आया। ट्रांसफार्मर बंद होने को लेकर बिजली कर्मी को गाली-गलौज करने लगा। जब कर्मचारी ने उसे ऐसा करने से मना किया, तो आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
पीड़ित ने हमला करने के दौरान कुल्हाड़ी को हाथ से पकड़ लिया, जिससे उसके बाएं कंधे पर चोट आई। मौके पर मौजूद गजेंद्र दुबे, मनीष तिवारी और दुकानदार बृजेश सेन ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। हमलावर ने पीड़ित को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है।