
दमोह के खोजाखेड़ी गांव में कुएं की सफाई के दौरान एक किसान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दो लोग भी घायल हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
कुएं की सफाई के दौरान हादसा
बताया गया कि शनिवार दोपहर मनोज पटेल (38 साल) अपने खेत में हाथ बोर मशीन से कुएं की सफाई कर रहे थे। उनके साथ मनोहर और पिट्टन भी मौजूद थे। दुर्भाग्यवश, बोर मशीन का पाइप निकालते समय उसका ऊपरी हिस्सा हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे तीनों को करंट लग गया।
दो घायल अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद तीनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर रेक्शन अल्बर्ट ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। मनोहर और पिट्टन का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक; मनोज पटेल,।